CHETNA WELCOME YOU

UGC NEW RULES LAAGU HUE

हायर एजुकेशन में एकेडेमिक स्टैंडर्ड के लिए एजुकेशनल रिफार्म की कवायद यूजीसी और सरकार ने तेज की है। कालेज प्रोफेसर्स के लिए सूक्ष्म मगर बड़े महत्वपूर्ण नाम्र्स लागू किए गए हैं। देखने सुनने में भले ही ये साधारण हैं लेकिन इनका प्रभाव असरदार होगा। कक्षाओं से विद्यार्थियों की अनुपस्थिति और नकल की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि कक्षाएं नियमित हों और प्रिंसिपल समेत प्रोफेसर्स उपलब्ध संसाधनों में अपनी पूरी निष्ठा और लग्न के साथ अपने ज्ञान का अधिकतम प्रकाश विद्यार्थियों में बांटे। जिसके परिणाम स्वरूप देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानव संसाधन की प्राप्ति हो सके। हरियाणा के हायर एजुकेशन विभाग के डायरेक्टर जनरल बीएस मलिक ने सभी कालेजों के प्रिंसिपलों को डीओ लेटर डीएचई, 2011, एजुकेशन रिफार्म, स्पेशल, 82 -161 दिनांक 18 .11.11 भेजकर तत्काल प्रभाव से 
इन नाम्र्स को लागू करने का आदेश दिए हैं। इनमें कोताही करने पर सख्त कार्रवाई का सामना करना होगा। यह अपेक्षा की गई है कि टीचर विद्यार्थियों को जिम्मेदार, अनुशासनात्मक और समझदार नागरिक बनाने को अपना नैतिक कत्र्तव्य बनाएंगे। बुधवार को भास्कर को कई कालेजों के प्रिंसिपलों ने बताया कि उन्होंने इस आदेश को अमलीजामा पहना दिया है।

॥डीजी हायर एजुकेशन का पत्र मिलते ही कालेज में इन सभी प्वांइट्स पर अमल कर दिया गया है। कक्षाओं के बाहर टाइमटेबल लगा दिए हैं। सारी व्यवस्था इसी प्रकार चलाई जा रही हैं। सुभाष शर्मा, प्रिसिंपल केएम राजकीय कालेज, नरवाना