CHETNA WELCOME YOU

KUK NE KUCH NEW AMMENDMENTS KIYE


KUK NE KUCH NEW AMMENDMENTS KIYE

www.ajeetkumar81.blogspot.in
राज्य में केयू के अधीन आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों में लागू होंगे यह नियम असाइनमेंट, क्लास टेस्ट और कक्षा में हाजिरी के आधार पर मिलेंगे अंक कुरुक्षेत्र। मौजूदा शैक्षणिक सत्र से ही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के बीए व एमए की इंटरनल असेस्मेंट में बदलाव करने का निर्णय केयू एकेडमिक काउंसिल ने लिया है। यह निर्णय कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अधीन सभी सभी शिक्षण केंद्रों में इस ी सत्र से लागू हो जाएगा। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक और एमए की इंटरनल असेस्मेंट नंबरों के नियमों में बदलाव करते हुए 20 प्रतिशत नंबरों के मापदंडों को बदला गया है। केयू एकेडमिक काउंसिल द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार थ्योरी के सभी विषयों में ये नियम इसी शिक्षण स्तर से लागू कर दिया गया है। जिसकी सूचना केयू द्वारा सभी संबंधित
विभागों और कालेजों में भेज दी गई है। केयू के लोकसंपर्क निदेशक डा. ब्रजेश साहनी ने बताया कि नए असेस्मेंट नियमों के तहत 20 प्रतिशत नंबरों को तीन जगह बांटा गया है। इनमें से 10 प्रतिशत नंबर छात्रों द्वारा स्वयं तैयार किए गए दो असाइनमेंटों के लिए दिए जाएंगे। जिनमें से पहला असाइनमेंट शैक्षणिक स्तर शुरू होने के पहले महीने के अंदर जमा करवाना जरूरी है और दूसरा असाइनमेंट स्तर के दूसरे महीने में जमा करवाना जरूरी हैं। इन असाइनमेंट के जमा होने के बाद ही शिक्षक द्वारा विद्यार्थी के 10 प्रतिशत नंबर लगाए जाएंगे। साहनी ने कहा कि इसके अतिरिक्त 20 प्रतिशत में से 5 प्रतिशत नंबर कक्षा में लिए गए टेस्ट के आधार पर शिक्षक द्वारा दिए जाएंगे और बाकी बचे 5 प्रतिशत विद्यार्थी की हाजिरी के आधार पर दिए जाएंगे, यदि किसी विद्यार्थी की उपस्थिति 91 प्रतिशत है तो उसे 5 प्रतिशत अंक मिलेंगे, 81 प्रतिशत से 90 प्रतिशत हाजिरी होने पर उसके 4 प्रतिशत अंक मिलेंगे, 75 प्रतिशत से 80 प्रतिशत हाजिरी होने पर 3 प्रतिशत अंक मिलेंगे, 70 से 74 प्रतिशत हाजिरी होने पर 2 प्रतिशत अंक मिलेंगे और जिस विद्यार्थी की 65 प्रतिशत से 69 प्रतिशत हाजिरी होगी, उनको 1 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे। कुलसचिव के आदेश पर यह सूचना केयू के सभी विभागों और संबंधित कालेजों में भेज दी गई है। इस बार आने वाली इंटरनल असेस्मेंट की लिस्ट नए मापदंडों के आधार पर आएगी।